ग्राम पंचायत सेक्रेटरी का कारनामा, ऑफिस में मसाज कराते वीडियो वायरल
बस्ती: संतकबीरनगर जिले में एक ग्राम पंचायत सेक्रेटरी का कारनामा सामने आया है। सेमरियावां ब्लॉक में तैनात अब्दुल लतीफ नाम के इस सेक्रेटरी ने अपने सरकारी ऑफिस को मसाज सेंटर बना डाला। ब्लॉक परिसर में बने आफिस के रिवाल्विंग चेयर पर बैठकर यह पंचायत सेक्रेटरी सरकारी नियमावली को दरकिनार करके बेखौफ होकर अपना मसाज करवा रहा है। सरकारी ऑफिस में पंचायत सेक्रेटरी अब्दुल लतीफ के इस करतूत का वीडियो वायरल होने के बाद लोग सरकारी कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। वीडियो में एक व्यक्ति पंचायत सेक्रेटरी का मसाज करते हुए दिख रहा है और पंचायत सेक्रटरी कुछ लोगों से बात करते हुए नवाब की तरह आफिस में मसाज करवाते दिख रहा है। मामले में सीडीओ ने जॉच कर कार्यवाही की बात कही है।
Post a Comment