24 C
en

अचानक भैंस की हुई मौत, सर्पदंश की आंशका

 


कुदरहा। लालगंज थानाक्षेत्र के जमालपुर निवासी राम नारायण पुत्र भवानी प्रसाद की एक भैंस की अचानक मृत्यु हो गई। रोज की तरह भैंस को बांधकर परिजन सो गए। रविवार की सुबह लगभग तीन बजे नींद खुली तो देखा कि भैंस तड़फ रही थी और मुंह से झाग निकल रहा था। जब तक कोई व्यवस्था कर पाते तब तक भैंस की मृत्यु हो गई। भैंस का आंख और शरीर पूरी तरह नीला पड़ गया था जिससे परिजन सर्प दंश की आशंका व्यक्त कर रहे है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment