24 C
en

दिव्यांग ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, चौकी प्रभारी पर मारने पीटने का आरोप



कुदरहा।  लालगंज थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी लालगंज में कबाड़ी के प्रभाव में आकर लालगंज पुलिस द्वारा दिव्यांग को मारने पीटने का मामला प्रकाश में आया है। दिव्यांग ने पुलिस अधीक्षक बस्ती को लिखित तहरीर देकर दबंग चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया है।


  चौबाह निवासी राकेश कुमार पुत्र राम सुरेश दाहिने पैर से दिव्यांग है वह प्लास्टिक का पैर लगाकर चलते हैं। पीड़ित राकेश के घर के बगल मनीष कुमार सोनी व रितेश कुमार पुत्रगण रंगीलाल कबाड़ का काम करते हैं और रास्ते में हमेशा कबाड़ इधर-उधर बिखरा कर रखते हैं मंगलवार को जाते समय पीड़ित के पैर में कबाड़ से चोट लगने से घायल हो गया। कबाड़ को रास्ते से हटाने के लिए कहने पर प्रार्थी को गाली गुप्ता देने लगे। पीड़ित ने इस पर डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दिया डायल 112 ने दिव्यांग को पुलिस चौकी लालगंज ले गई जहां पर पहले से ही रितेश व मनीष मौजूद थे। पीड़ित दिव्यांग राकेश का आरोप है कि चौकी इंचार्ज लालगंज कबाड़ियों के प्रभाव में आकर दिव्यांग को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लात घूसो और थप्पड़ की झड़ी लगा दिया। जिससे राकेश के सर व चेहरे पर गंभीर रूप से चोट लगने से बुरी तरह घायल हो गया। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र लिखकर जांच पड़ताल कर चौकी इंचार्ज के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की मांग किया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment