विधायक अजय सिंह ने जनता से बनाया संवादः कहा- क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता
बस्ती। हरैया विधायक अजय सिंह के द्वारा आपका सेवक आपके द्वार अभियान के तहत जनता के बीच पहुंचकर सरकार की उपलब्धियां गिनाने और समस्याओं का निराकरण करने का कार्यक्रम लगातार जारी है। विधायक ने रविवार को दुबौलिया ब्लॉक के सूदीपुर, अखंडपुर, अशोकपुर माझा और नांदेकुंआ ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर वहां की जनता से मिले। चौपाल में उपस्थित किसान, दलित, महिला, बुजुर्ग, युवा सभी की समस्याओं से अवगत हुए। अधिकतर समस्याओं का मौके पर निराकरण किया तथा कई मामले में संबंधित अधिकारियों निर्देश दिया। उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आपकी सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए हम और हमारी डबल इंजन की सरकार सदैव तत्पर है। देश की विरासत को संरक्षित कर देश के सर्वांगीण विकास के लिए हमारी सरकार जन-जन के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। कहा कि गरीब, महिला, युवा, किसान, शोषित, वंचित व पीड़ित नागरिकों की सेवा करने के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर अनिल सिंह, जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, हरिओम पाण्डेय, अमन पाण्डेय, प्रवीण कुमार, उमेश सिंह, श्रीराम सिंह, सरोज मिश्र बाबा, विवेक तिवारी, सन्तोष सिंह, दीपू, विभोर, युवराज, विशाल सिंह, वेद प्रकाश, अमित सिंह, पंकज सिंह, रजनीश त्रिपाठी, समीर चौहान, चतुर्गुण राजभर, हरिओम द्विवेदी, खानन सिंह, भगवान बक्श सिंह, सुरेश सिंह, बब्बू, अंकित, सूर्यप्रकाश चौहान, शैलेन्द्र चौहान, अनिल चौहान, बलवंत सिंह, वीरेंद्र चौहान, राणा रणंजय, अरविन्द सिंह, पप्पू सिंह, पंकज सिंह, बेचू सिंह, राम जियावन पाल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment