04n
13.94 C
Mau
Wednesday, February 26, 2021

किशोर स्वास्थ्य मंच के माध्यम से युवाओं को स्वास्थ्य संबंधित दी जाएगी जानकारी, बैठक कर पूरी की गई तैयारी





जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी  कार्यालय के सभागार कक्ष में नोडल अधिकारी आरबीएसके आरकेएसके की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें ब्लॉकों से स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आईसीडीएस विभाग के जनपद एवम ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।   


 अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नोडल बीके यादव ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के सभी इंडिकेटरों पर समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। जनपद में स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय प्रधानाध्यापकों का अभिमुखीकरण एवं शिक्षकों के चार दिनों से प्रशिक्षण के संबंध में विस्तार से बताया गया। साथ ही किशोर स्वास्थ्य मंच के बारे में जो आगामी माह अक्टूबर नवंबर में सभी ब्लॉकों के दो दो चिन्हित विद्यालयों में आयोजित की जानी है जिसके संबंध में अवगत कराया गया।


डीसीपीएम संतोष सिंह ने बताया कि 28 सितंबर 2024 को जिला चिकित्सालय मऊ में कटे हॉट एवं कटे तालु के बच्चों के स्क्रीनिंग हेतु निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सावित्री अस्पताल गोरखपुर के साथ प्रस्तावित है जिसके संबंध में विस्तार से बताया गया।


उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा वकील अली ने बताया कि ब्लॉक के स्वास्थ्य विभाग से आरबीएसके टीम लीडर एवं ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा, आईसीडीएस विभाग के बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा, शिक्षा विभाग के बीआरसी प्रभारी एवं अथवा खण्ड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

  बैठक में डीपीएम रवींद्रनाथ, डीईआईसी प्रबंधक अरविंद वर्मा, एमएच कंसलटेंट अंजू, एआरओ सुनील सिंह, अर्बन हेल्थ से बबलू कुमार, पीएसआई इंडिया से केवल सिंह सिसोदिया, क्लब फुट हेतु अनुष्का फाउंडेशन के कार्यक्रम समन्वयक, कटे होठ एवं कटे तालु के निःशुल्क ऑपरेशन हेतु ( स्माइल ट्रेन ) सावित्री हॉस्पिटल गोरखपुर के कार्यक्रम समन्वयक मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts
Mau news: आयुष्मान भारत के छः वर्ष पूरे, ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य शिविर आयोजन
Mau News: नगरी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा में सीएमओ ने मातहतो को दिए जरूरी निर्देश
किशोर स्वास्थ्य मंच के माध्यम से युवाओं को स्वास्थ्य संबंधित दी जाएगी जानकारी, बैठक कर पूरी की गई तैयारी

Post a Comment