24 C
en

पंडित चतुर्भुज तिवारी विमला देवी इंटर कॉलेज एवं रिपब्लिक स्कूल कप्तानगंज में बच्चों ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस



 

बस्ती: आज सुबह से ही बच्चों में शिक्षक दिवस के प्रति बड़ा ही उत्साह दिखा जैसे-जैसे शिक्षक आते रहे सारे विद्यार्थी एक-एक कर सभी अध्यापकों  को चरण स्पर्श करके उनका आशीर्वाद लेते रहे I सुबह की प्रार्थना के बाद प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों ने आज शिक्षक की भूमिका निभाई उन्होंने हिंदी अंग्रेजी गणित विज्ञान सामाजिक विज्ञान जैसे सभी विषयों का अध्यापन कार्य किया I श्रुति मिश्रा ,आराध्या मिश्रा ,नम्रता तिवारी ,कौशीकी  सिद्धांत साहू धर्मजीत चौधरी शुभम प्रजापति अथर्व पांडे आदि बच्चों ने अध्यापन कार्य किया मध्यावकाश के पहले तक बच्चों ने अध्यापन कार्य किया मध्यावकाश के बाद विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार तिवारी और प्रधानाचार्य ने विद्यालय में बच्चों की सभा की जिसमें विद्यालय की प्रबंधक अनिल कुमार तिवारी और प्रधानाचार्य जी ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन और मां सरस्वती के चित्रपट पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभा को आरंभ किया सभा में लगभग सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने हिंदी और अंग्रेजी में डॉक्टर राधाकृष्णन के विषय में अपने-अपने विचार रखें और शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की कार्यक्रम को विद्यालय के प्रधानाचार्य और कई अध्यापकों ने भी संबोधित किया  शिक्षक दिवस के इस  कार्यक्रम में अध्यापकों में राघवेंद्र पाठक ,उपमा तिवारी , सुनील वर्मा ,प्रशांत वर्मा ,प्रेम सागर मौर्य , रवि  ,प्रमोद , पिंकी , लक्ष्मी, साधना ,अंतिमा ,संध्या, रोशनी ,गीता ,मधु ,सुमन ,राम पूजन ,गुलाम मोहम्मद ,अनिल चौरसिया  आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार तिवारी जी ने सभी विद्यार्थियों को और अध्यापकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी और शिक्षकों को एक योग्य शिक्षक बनने के लिए राधाकृष्णन जी के जीवन का अनुसरण करने के  लिए कहा और साथ ही बताया कि किस तरह से शिक्षक को बच्चों के साथ बर्ताव करना चाहिए क्योंकि शिक्षक एक शिक्षक ही नहीं विद्यालय में बच्चों के माता-पिता भी होते हैं। उन्होंने अपने वाणी का समापन कबीर के निम्नलिखित दोहे से किया । 

सब धरती कागज करूं ,लिखनी सब बनराय ।

सात समुद्र की मसि करूं , गुरु गुण लिखा न जाए ।।



Older Posts
Newer Posts

Post a Comment