24 C
en

UP News: सनकी आशिक की खौफनाक करतूत, घर में घुसकर प्रेमिका को चाकूओ से गोदा



UP: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना छर्रा क्षेत्र के कस्बा छर्रा में एक सनकी आशिक के द्वारा तमंचा और चाकू लेकर एक घर में घुसकर मासूम बच्चों की आंखों के सामने अपनी प्रेमिका महिला के ऊपर चाकू से एक के बाद एक 9 बार ताबड़तोड़ वार करते हुए उसके पूरे शरीर को लहूलुहान कर बुरी तरह से छलनी किए जाने की संनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है.पार्टनरशिप में अस्पताल चलाने वाले युवक के द्वारा घर में घुसकर प्रेमिका महिला नर्स के ऊपर चाकूओ से हमला किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के ऊपर चाकू से हमला बोलने वाले आरोपी प्रेमी युवक को मौके से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया तमंचा और चाकू को भी बरामद किया है.जिसके बाद पुलिस नें घर के अंदर रक्तरंजित हालत में पड़ी महिला को उपचार के लिए सीएचसी छर्रा लेकर पहुंची. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत को नाजुक देखते हुए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.जहां महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. तो वही पुलिस आरोपी प्रेमी युवक के कब्जे तमंचा और चाकू बरामद करते हो उसको हिरासत में लेकर थाने ले गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा छर्रा में पार्टनरशिप में अस्पताल चलाने वाले प्रेमी युवक के द्वारा अपनी प्रेमिका महिला नर्स के घर में घुसकर चाकूओ सें  ताबड़तोड़ हमला करते हुए लहूलुहांन कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक और महिला नर्स पार्टनरशिप में अंबिका के नाम से एक अस्पताल चलाते थे. इस दौरान बातचीत का सिलसिला प्यार में बदल गया और दोनों के बीच करीब 4 साल तक आपस में संबंध रहे.इस दरमियान अस्पताल बंद हो गया. जिसके चलते एक बार फिर दोनों के बीच दूरियां बन गई.जहां अस्पताल में साथ काम करने वाला प्रेमी युवक विवेक राघव गुरुवार को तमंचा और चाकू लेकर महिला प्रेमीका नर्स के घर पहुंच गया. जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर कोई कहासुनी विवाद में बदल गई. जिसके बाद प्रेमी युवक विवेक राघव अपना आपा खो बैठा और उसने प्रेमिका महिला अंबिका के ऊपर उसके बच्चों की आँखों के सामने चाकू से हमला बोलते हुए जमीन पर गिराकर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए गए.मां के ऊपर युवक के द्वारा घर में घुसकर चाकू से किए गए हमले की घटना को देख मासूम बच्चों की चीख निकल गई. बावजूद इसके प्रेमिका युवक अपनी प्रेमिका महिला के ऊपर चाकू से वार करता रहा और उसके पूरे शरीर को चाकू से गोदकर लघुलुहान कर दिया. जिसके चलते महिला जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़ी तड़पती रही. बच्चों के द्वारा अपनी मां के साथ हुई घटना की सूचना पड़ोसियों को दी। पड़ोसी मौके पर पहुंचे और युवक के द्वारा घर में घुसकर महिला को चाकू से हमला किए जाने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी योग को हिरासत में लेते हुए उसके कब्जे से चाकू और  तमंचा बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने रक्तरंजित  हालत में घर के अंदर जमीन पर पड़ी महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा  ले जाकर भर्ती कराया गया.यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत को गंभीर देखते हुए एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस नें तमंचा और चाकू के साथ मौके  हिरासत में लिए गए आरोपी युवक को अपने साथ थाने ले गई. पुलिस पीड़ित परिजनों से तहरीर प्राप्त करते हुए मामले की जांच में जुटी है।


युवक के द्वारा महिला पर चाकू से किए गए हमले को लेकर सीएचसी छर्रा पर तैनात डॉक्टर अभिषेक नें बताया कि छर्रा कस्बे की रहने वाली अंबिका नाम की एक महिला को पुलिस के द्वारा गंभीर हालत में उपचार के लिए करीब 12:00 बजे अस्पताल लाया गया था.उसकी शरीर की पूरी बॉडी में 9 इंजरी के निशान मौजूद है. जिसके चलते उन्हें ऐसा प्रतीत होता है कि महिला के शरीर को ऊपर से नीचे तक चाकु से गोदा गया है। महिला को प्राथमिक उपचार देने के बाद जेएनएमसी रेफर कर दिया। 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment