टीबी मुक्त बनाने के अभियान को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पर सीएचओ एएनएम और आशा बहू के साथ हुई आवश्यक बैठक
कुदरहा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के अभियान को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पर सीएचओ एएनएम और आशा बहू के साथ आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में गांव-गांव जाकर टीबी के बीमारी के लक्षण दिखने वाले मरीजों का जांच कर निशुल्क उपचार करने के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया।
सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान 9 सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक चलाया जाएगा जिसमें दो सप्ताह से अधिक खांसी दो सप्ताह तक बुखार रात में पसीना आना भूख में कमी वजन घटना आदि जैसे लक्षण दिखने पर मरीज को सीएचओ एनम और आशा बहू के माध्यम से चिन्हित करके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पर लाकर जांच करके टीबी का लक्षण दिखने पर उसका निशुल्क उपचार किया जाएगा। सरकार की मंशा है कि प्रदेश को टीबी मुक्त बनाया जाए जिसके लिए वृहद रूप से यह अभियान चलाया जा रहा है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा के चिकित्सक डॉक्टर शशि ने बताया कि 10 दिन लगातार सक्रिय क्षय रोगी खोजो अभियान चलाया जाएगा। लक्षण दिखने वाले मरीजों का जांच किया जाएगा और गांव के हिसाब से एक डाटा तैयार किया जाएगा। इस अभियान के द्वारा गांव और ब्लॉक को टीबी मुक्त करना है।
Post a Comment