24 C
en

पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी का किया निरीक्षण

 



 वकील अहमद सिद्दीकी


 बनकटी, बस्ती........वृहस्पतिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य अरविंद सिंह पटेल ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लेबर रूम, लैब, प्रसव कक्ष, फार्मेसी, और परिसर की साफ-सफाई का बारीकी से निरिक्षण किया। व्यवस्था को देखते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार गरीब जनता को सरकारी सुविधाएं मुहैया कराना हम लोगों की जिम्मेदारी है।उन्होंने भर्ती प्रसूताओं से बात-चीत कर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली । चिकित्सा प्रभारी डा० राजेश कुमार ने कहा कि सरकार की दी हुई योजनाएं लोगों तक पहुँचनी चाहिए l इससे कोई वंचित न रह जाय ।कर्मचारियो ने जर्जर अस्पताल के मरम्मत व उच्चीकरण की माँग किया ।

    इसके साथ ही अरविंद सिंह पटेल ने   ब्लाक का भी निरीक्षण किया। 

निरिक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी भवानी शंकर शुक्ला, प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह और ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम सभा की योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी ली गई।उसके बाद

नगर पंचायत कार्यालय में पहुँचकर विकास कार्यों का जायजा लेते हुए कई मुद्दों पर चर्चा की गई l नगर पंचायत अध्यक्ष उर्मिला देवी सहित समस्त कर्मचारी  मौके पर महजूद रहे।


     इस दौरान डा० राजेश कुमार,खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुन कुमार,मण्डल अध्यक्ष विवेकानन्द शुक्ला, राजेन्द्र गौड, बब्लू दूबे, राजेन्द्र चौधरी, मुरलीधर शुक्ल, रामकिशुन चौधरी, राजेश चौधरी, सुशील शुक्ला, निसार अहमद समेत कई अन्य चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment