अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा रेल दुर्घटनाओं को लेकर मुंडेरवा क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर गस्त किया गश्त
बस्ती: अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओमप्रकाश सिंह द्वारा रेल दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करने हेतु मुंडेरवा क्षेत्रांतर्गत रेलवे ट्रैक पर गस्त किया गया। आए दिन भारत की रीढ की हड्डी कही जाने वाली भारतीय रेल को डीरेल करने की घटनाये सामने आ रही है इसी के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती के नेतृत्व में सीओ सिटी, थाना प्रभारी और जवानों ने रेलवे ट्रैक पर गश्त किया। रेलवे ट्रैक की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुये आसपास के लोगो को बुलाकर रेलवे ट्रैक की सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने सम्बन्धित बरती जाने वाली सावधानी के बारे में बताया। स्थानीय लोग को बताया कि रेल लाइन सुरक्षा व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की। जनता से निरन्तर संवाद बनाये रखने के लिए मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान किया गया। यह कदम आए दिन रेलवे लाइन पर पत्थर व अन्य कठोर सामान रखने को लेकर उठाया गया।
Post a Comment