24 C
en

पार्टी की मजबूती के लिये सदस्यता अभियान तेज करेगी रालोद



मासिक बैठक में लिये महत्वपूर्ण निर्णय
बस्ती ।  राष्ट्रीय लोकदल की मासिक बैठक गुरूवार को  न्याय मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष  उदयभान चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी सगठन की मजबूती के लिये प्रभावी कदम उठाये जाने, सदस्यता अभियान को गति देने,  जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किये जाने, किसान हितों के लिये संघर्ष करने, बकाया गन्ना मूल्य भुगतान आदि के मुद्दों पर विचार कर निर्णय लिये गये।
बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश चौधरी ने पार्टी की मजबूती के लिये महत्वपूर्ण सुझाव दिये। कहा कि पार्टी के पदाधिकारी पूरी ताकत से जुट जाय जिससे राजनीतिक लक्ष्य के साथ सामाजिक स्तर पर विकास की गति को तेजी मिल सके।  
रालोद के  प्रदेश महासचिव अरूणेन्द्र पटेल ने कहा कि सदस्यता अभियान तेज करने के साथ ही  अभी से 2027 के विधानसभा चुनावों के लिये जुट जाने की जरूरत है। मजबूत संगठन, नीति, कार्यक्रम के आधार पर ही जनता का भरोसा जीता जा सकता है। कहा कि किसानों, नौजवानों के हितों केे लिये पार्टी का रचनात्मक संघर्ष जारी रहेगा।
क्षेत्रीय अध्यक्ष विवेक चौधरी ने कहा कि तहसील, ब्लाक और बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान में तेजी लाये जाने की जरूरत है। संगठन की मजबूती के लिये सदस्यता अभियान जरूरी है।
 प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिपाल पटेल, मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि किसानों, नौजवानों का हित पार्टी की पहली प्राथमिकता है। गांव- गांव जाकर लोगों को पार्टी का सदस्य बनाना होगा।
रालोद की मासिक बैठक में मुख्य रूप से  विवेक श्रीवास्तव, रमेश चन्द्र गिरी, अरूण कुमार चौधरी, राम सूरत चौधरी, रविन्द्र चौधरी ‘ गोलू’, अशरफ अली, गोरखनाथ चौधरी,  इन्द्र बहादुर यादव, आर.एन. पटेल, ओमकार चौधरी, के साथ ही रालोद के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment