24 C
en

कुदरहा क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर अकीदत मंदो ने निकाला जुलूस


बस्ती: कुदरहा विकास क्षेत्र में इस्लाम के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइस (जन्म दिन) के अवसर पर मदरसा अरबिया कादरिया रिजविया वझउल उलूम जिभियाँव में नवजवान कमेटी के नेतृत्व में शिक्षक छात्र-छात्राओं द्वारा जुलूस निकाल कर जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया गया। जुलूस में क्षेत्र के अन्य लोगो भी शामिल हुए। धर्म गुरुओं ने मोहम्मद साहब के जीवन आदर्शो पर भाषण दिया। जुलूस क्षेत्र के  जिभियांव कुदरहा के विभिन्न गाँव में भ्रमण के बाद कुसौरा बाजार में जलसे में शामिल हुआ।



            इस्लाम के आखरी नबी हजरत मोहम्मद साहब का जन्म 21 अप्रैल 571 ई० और अरबी महीने के रबीउल अव्वल की 12 तारीख को सोमवार के दिन भोर में हुआ था। इस्लाम के मानने वाले रबीउल अव्वल का महीना शुरू होते ही घरों पर झंडे लगाते हैं जुलूस निकालने वाले रास्तो की सजावट करते हैं सोमवार को अकीदत मन्दो ने जुलूसे मोहम्मदी निकाल कर जन्मदिन मनाया जुलूस में गाड़ियों पर मक्का और मदीना का प्रतीक बनाकर लगाया गया था। मदरसा अरबिया कादरिया रिजविया वजहुल जिभियांव से निकले जुलूस का कुदरहा में शादाब रजा के नेतृत्व में स्वागत किया गया। जुलूस में शामिल सभी लोगो को जलपान कराया गया।क्षेत्र के गाना जनवाल छरदही थन्हवा के जुलूस कुसौर बाजार के शिव चौराहे पर पहुँच कर जलसे में तब्दील हो गया।






Older Posts
Newer Posts

Post a Comment