शास्त्रीय नृत्य के कलाकारों ने की गणपति बप्पा का डांडिया और धुन्चि से स्वागत
गणेश चतुर्थी के उत्सव पर कल्चरल क्वेस्ट नृत्यधाम डांस अकादमी पर
वैदिक मंत्रोच्चारण ,मोदक एवं लड्डू से हुई गणपति बप्पा की स्थापना,पूजा अर्चना
कथक गुरु मास्टर शिव ने बताया कि शिव पुराण के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान गणेश जी का अवतरण हुआ तथा जिन्हें समस्त देवताओं में प्रथम पूज्य माना जाता है इसी मान्यता ,आस्था में शरद नवरात्रि पर होने वाले डांडिया गरबा ,धुन्चि की प्रस्तुतियों से पूर्व गणपति बप्पा का डांडिया,गरबा,धुन्चि से स्वागत और पूजा और पूजा अर्चना की गई इस अवसर आंशि, शालिनी, कमलेश, अंशिका, अपर्णा गिरि,श्याम वर्मा,तनिष्क,आशि, अजय श्रीवास्तव,आदित्य,नीलम श्रीवास्तव,रामा मिश्रा,लता चौधरी,नंदिनी वर्मा, ज्योति सिंह, आदि गणेश भक्तों, के रूप में अभिभावक उपस्थित रहे।
Post a Comment