टीएलएम, नवाचार महोत्सव में विमर्श, शिक्षकों ने लगाई प्रदर्शनी
टीएलएम के माध्यम से पढ़ाएं शिक्षक - जगदीश शुक्ल
बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में बुधवार को टीएलएम एवं नवाचार महोत्सव का आयोजन डायट सभागार में किया गया। नवाचार मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ल तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी के द्वारा किया गया। डायट के स्टाफ द्वारा अतिथियों का बुके और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। नवाचार मेले में बेसिक के कक्षा 1 से 5 स्तर के शिक्षक तथा माध्यमिक के कक्षा 9 और 10 के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों द्वारा भाषा, गणित व विज्ञान विषय से संबंधित टीएलएम की प्रदर्शनी लगाई गई। डीआईओएस, बीएसए और डायट प्रवक्ताओं द्वारा प्रदर्शनी के अवलोकन के उपरान्त प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले को पुरस्कृत करने के साथ ही सभी को प्रमाणपत्र वितरित किया गया। डीआईओएस ने कहा कि शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए शिक्षक बच्चों को टीएमएम के माध्यम से पढ़ाएं। बीएसए ने कहा कि टीएलएम द्वारा बच्चे आसानी से और जल्दी सीखते हैं साथ ही शिक्षण भी आनंददायी हो जाता है। नोडल प्रवक्ता डॉ गोविंद प्रसाद ने कहा कि शिक्षक बच्चों की जरूरत के अनुसार टीएलएम बनाएं और पढ़ाई के दौरान उसका उपयोग करें।
इस दौरान डॉ रविनाथ, अलीउद्दीन खान, शशि दर्शन त्रिपाठी, मो. इमरान खान, कुलदीप चौधरी, कल्याण पाण्डेय, अमन सेन, कुलदीप चौधरी, सरिता चौधरी, वर्षा पटेल, वन्दना चौधरी, आशीष श्रीवास्तव, आशीष पाण्डेय, संतोष कुमार, राहुल उपाध्याय, मनोज मिश्र, रामरक्षा, भागीरथी यादव, सत्या पाण्डेय, अरविन्द कुमार सहित बडी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
Post a Comment