basti news
भेड़िया का हमला
Basti News: जंगली जानवर ने बच्ची के सर को बाल समेत खाल नोचा, दहशत में ग्रामीण
रानीपुर गांव में जंगली जानवर ने 5 वर्षीय मासूम बच्ची समेत तीन लोगों पर किया हमला
बस्ती: जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में जंगली जानवर ने 5 वर्षीय मासूम बच्ची समेत तीन लोगों पर हमला कर दिया, 5 वर्षीय बच्ची जंगली जानवर के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई, जंगली जानवर ने बच्ची के सर पर हमला किया, हमले में बच्ची के सर को बाल समेत खाल नोच कर जंगली जानवर भाग गया, इस के बाद दो अन्य लोगों भी हमला किया, लोग भेड़िया के हमले की बात बता रहे हैं, इस हमले के बाद इलाके में समानी फैल गई है, लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है, जंगली जानवर के हमले की सूचना के बाद वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है, जानवर के पंजे का निशान से पहचान करने की कोशिश की जा रही है, वन विभाग की तीन जंगली जानवर की तलाश में लगातार कांबिंग कर रही है, आसपास के गन्ने के खेत और झाड़ियों को चेक किया जा रहा है।
Via
basti news
Post a Comment