24 C
en

Basti News: मदरहवा पुरवा पर कटान की वजह से नदी में समाया पक्का मकान

मदरहवा पुरवा पर कटान में विलीन होता राज बिहारी का पक्का मकान



बस्ती।  सरयू नदी के जलस्तर बढ़ाने के साथ-साथ कटान तेज हो गया विकासखंड कुदरहा के बाढ़ प्रभावित गांव बैडारी एहतमाली के मदरहवा पुरवा पर राज बिहारी का मकान नदी के कटान से बह गया जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए। कटान से प्रभावित लोग अपने सामान लेकर नात रिश्तेदारी व किराए के मकान में सुरक्षित कर रहे हैं।


      सरयू नदी का जलस्तर सातवीं बार बढ़ने से बाढ़ प्रभावित गांव बैडारी एहतमाली के मदरहवा पुरवा के लोगो एक बार दहशत में आ गए शनिवार को जल स्तर बढ़ने के साथ-साथ कटान तेज हो गया जिससे राज बिहारी का पक्का मकान सरयू नदी की धारा में बह गया। कटान के मुहाने पर पहुँचे घरों से लोग अपने गृहस्थी का सामान निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच रहे हैं पुष्पा देवी पत्नी राम रतन ने बताया कि घर का सारा सामान अपने मायके गोरखपुर पहुंचा दिया। रामअवध ने गृहस्थी का सारा सामान गोलवा अपने बहन के भेज दिया। भगवान दास तेरस राम भवन बंसीलाल ने बताया कि कटान की डर से घर को खाली कर दिया गया हैं। रहने के लिए कोई सुरक्षित जगह नहीं है। प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को कोई मदद नहीं दिया जा रहा है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment