Basti News: फूड प्वाइजनिंग से एक और मवेशी की मौत, ग्रामीणों में हड़कंप
कुदरहा। कलवारी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गायघाट स्थित मरवटिया या गांव में फूड प्वाइजनिंग से एक और मवेशी की मौत हो गई जिससे पशु पलकों में हड़कंप मच गया सोमवार को पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ फजील खान ने बीमार पशुओं का जांच पड़ताल कर इलाज किया पशुपालकों में पशुओं के लिए दवा वितरण किया।
रविवार शाम को मरवटिया गांव के एक दर्जन मवेशी सीवान में चरने के लिए गईं थीं। फूड पॉइजनिंग के कारण एक पड़िया की मौत हो गया था। जिससे हरीराम गुप्ता के मवेशी की मौत हो गई। दो मवेशियों की मौत से पशुपालकों में हड़कंप मचा हुआ हैं। फूड प्वाइजनिंग की सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर फजील खान ने गांव के पशुपालकों के पशुओं का इलाज किया और दवा वितरण किया।
डॉ फज़ील खान ने बताया कि फूड पॉइजनिंग के कारण मवेशी बीमार हो गए हैं। सभी पशुपालकों को दवा वितरण किया गया है और सलाह दिया गया है कि पशुओं को हरा चारा देते समय विशेष ध्यान रखें।
Post a Comment