24 C
en

Basti News: कार सवार बदमाशों ने अधिवक्ता का किया अपहरण, मुकदमा दर्ज



बस्ती: कोतवाली संतकबीरनगर के बनियाबारी निवासी अधिवक्ता प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि बस्ती के बड़ेवन में मकान बना कर रहते है।वह गुरुवार को अपने मुकदमे की पैरवी के लिए बस्ती से संतकबीरनगर बाईक से जा रहे थे।अभी वह खझौला चौकी से आगे परसा मस्जिद के पास पहुंचे ही थे कि कार सवार लोगो ने उन्हें रोक लिया, और असलहा सटा कर कार में बैठा लिए।कार सवारो ने कार मे ही उन्हें मारा पीटा तथा नगदी भी छीन लिया।उनका कहना है कि अपहर्ता उन्हें हाईवे पर घुमाते रहे।उसी दौरान किसी राहगीर ने उनकी हरकत देखकर शोर मचा दिया जिससे अपहर्ता उन्हें वही छोडकर भाग निकले।अधिवक्ता ने बताया कि मै इतना डर गया था कि जगह का नाम मुझे नही याद है।उन्होंने फोनकर पुलिस को बुलाया और पुलिस ने घटनास्थल से बाईक बरामद कर अधिवक्ता को मुंडेरवा थाने ले आयी।अधिवक्ता प्रदीप पांडेय ने बताया कि जिस मुकदमे की पैरवी के लिये वह संतकबीरनगर जा रहे थे उन्हीं लोगों ने घटना को अंजाम दिया है।उन्होंने तहरीर देकर

राकेश सिंह पुत्र रामलखन सिह निवासी संतकबीरनगर, नीलेश पांडेय पुत्र अज्ञात निवासी पिपरा संतकबीरनगर और विपुल राय पुत्र अज्ञात निवासी संतकबीरनगर तथा एक अज्ञात के खिलाफ मुंडेरवा थाने में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमादर्ज कराया है।पुलिस ने अधिवक्ता की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा140(1)और309(6)एंव बीएन एस मे मुकदमादर्ज कर मामले में सच्चाई क्या है छानबीन शुरू कर दिया है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment