Basti News: जी.वी.एम. कान्वेंट स्कूल में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया हिन्दी दिवस
बस्ती: हिंदी भाषा के सम्मान एवं प्रसार के लिए पूरा देश 14 सितंबर को “हिंदी दिवस” के रूप में मनाता है। इस अवसर पर जी.वी.एम. कान्वेंट स्कूल में “हिंदी दिवस” बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया, साथ ही “गणपति क्ले मेकिंग” प्रतियोगिता भी आयोजित कराई गई जिसमें सैकड़ो बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया I कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक श्री संतोष सिंह जी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह जी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया I विद्यालय के प्रबंधक श्री संतोष सिंह जी ने बच्चों को हिंदी के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि हिंदी केवल हमारी मातृभाषा ही नहीं बल्कि हमारा अभिमान सम्मान एवं पहचान है हमें इसके महत्व को कम नहीं होने देना चाहिए I हिंदी दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए गए जिसमें कविताएं, दोहे, भाषण एवं सुविचार प्रस्तुत कराए गए I हर्षिता, मानवी, हिमांशी, अदिति, श्रृष्टि, अंतिका, प्रियेश, जानवी, अनंतराज, एवं आर्वी ने अपने कविताओं से सभी को मंत्र मुक्त कर दिया I स्वर्णिमा, राहुल, रिद्धि, शिवेश, श्रेया, नैतिक, प्रियांजलि एवं आदित्य ने अपने धारा प्रवाह भाषणों से सभी को ओत-प्रोत कर दिया I आयान, राजश्री, वंशिका, एवं सुभि ने कबीर के दोहे गा कर के जमकर के तालियां बटोरी I हिंदी के शिक्षक जितेंद्र जी ने अपने प्रभावशाली भाषण में बच्चों से कहा कि हिंदी विश्व में बोली जाने वाली प्रथम तीन भाषाओं में से एक है यह हमारे संस्कृति की पहचान है और हमें इसके महत्व को बनाए रखना है I कार्यक्रम का संचालन श्रेया एवं ऋषिता ने सफलतापूर्वक किया I “गणपति क्ले मेकिंग” प्रतियोगिता कक्षा 1 से कक्षा 8 तक “हाउस वाइस” कराई गई I जिसमें “ऑरेंज हाउस”, “रेड हाउस”, ग्रीन हाउस एवं यलो हाउस के बच्चों ने प्रतिभाग किया और मिट्टी से गणेश जी की आकर्षक प्रतिमाएं बनाई । इस अवसर पर राजेश, जितेंद्र, प्रवीण,अनन्या, निकिता, मीनाक्षी, राकेश, विजय गुप्ता, निगहत, हिना, रागिनी, अनीता, शिवांगी, किरन, ममता, सावित्री, सुधीर, गिरीश, नमरा, आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
Post a Comment