24 C
en

Basti News: कस्तूस्वा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पर कैम्प लगा कर छात्राओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण



 कुदरहा। कस्तूस्वा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पर मंगलवार को बाल विकास परियोजना द्वारा पोषण माह के तहत कैम्प लगा कर छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 

        सीडीपीओं देवेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा से आरबीएसके टीम डा० मनोज पांडेय, डा रजनी यादव, डा विवेक सिंह, डा देवेंद्र कुमार की टीम पंहुच बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें एनीमिया, हीमोग्लोबिन, बीएमआई, वजन, लंबाई का जांच कर चिंहित बालिकाओ को दवा भी वितरित किया गया। छात्रा रुबी, रोली, खुशी, स्वेता, लक्ष्मी, शीतल, रागनी, रुचि, पूनम, कुसुम, नीलम, अर्पिता, नीलू, चंदनी सहित 81 छात्राओ का सेहत जांचा गया। 

        कैम्प में वार्डेन रंजना राज, मुख्य सेविका पूनम सिंह, सूर्य कुमारी, रविकांत सिंह, शशांक सिंह, ब्लाक समन्वयक रामादेवी, कमला देवी, प्रेमलता मिश्रा, रीना पाल सहित तमाम कार्यकत्री मौजूद रही।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment