Basti News: ट्रेन से उतरते समय फिसल कर महिला हुई घायल
बस्ती। बृहस्पतिवार की शाम बभनान रेलवे स्टेशन पर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला मिथिलेश शुक्ला पति राजा राम उम्र 60 वर्ष मनकापुर अपने रिश्तेदार के वहां से अपने घर ग्राम शरदाहा शुक्ल ब्लॉक गौर जिला बस्ती जा रही थी। जो की अवध एक्सप्रेस ट्रेन से बभनान रेलवे स्टेशन पहुंची थी, ट्रेन से उतरते वक्त उनका पैर फिसल गया जिससे वह ट्रैक के पास जा गिरी। गिरने की वजह से उनके पैर में गंभीर चोट आई तथा सर में भी चोट आई है। यह घटना देख तुरंत आरपीएफ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और तुरंत 108 एंबुलेंस को अस्पताल पहुंचाने के लिए फोन किया। कुछ ही समय में एंबुलेंस वहां पहुंच गई और महिला को ई.एम.टी. विजय और पायलट राम विशुन ने तत्काल एंबुलेंस में शिफ्ट किया गया और प्राथमिक उपचार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर पहुंचाया। हालत गंभीर देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिसको 108 एंबुलेंस द्वारा सुरक्षित जिला अस्पताल पर भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
Post a Comment