Basti News: महादेवा विधायक दूध राम व एसडीएम सदर ने बाढ़ पीड़ितों को दिया आवासीय पट्टे का प्रमाण पत्र
कुदरहा। कुदरहा विकासखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बैडारी एहतमाली मदरहवा और मईपुर बड़कापुरवा के 36 बाढ़ पीड़ितों को महादेवा विधायक दुधराम ने तहसील प्रशासन के कलवारी रामपुर तटबंध के उत्तर आवासीय पट्टा प्रमाण पत्र वितरण किया। वही महुआपार कला के बाढ़ पीड़ितों को आवासीय पट्टा नहीं मिलने से लोगों में रोष व्याप्त है।
मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय पर महादेवा विधायक दूधराम एसडीएम सदर शत्रुघ्न पाठक नायब तहसीलदार वीर बहादुर सिंह कानून गो अशरफी लाल राम भेज झिनमुन बसंत लाल दिनेश राजेंद्र वीर सिंह निरंजन सहित 36 बाढ़ पीड़ितों को आवासीय पट्टे का प्रमाण पत्र वितरण किया। वही महुआपार कला के मदरहवा पुरवा लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगों का घर सरयू नदी के कटान में बह गया लेकिन उन बाढ़ पीड़ितों को आवासी पट्टा आवंटित नही होने से तहसील प्रशासन के खिलाफ लोगों में काफी रोष व्याप्त है। बाढ़ पीड़ित भूमिहीन भुत्तन पत्नी भोले शेषराम के घर में रह रही हैं। आशा देवी श्याम नारायण के घर में रह रही हैं। राधेश्याम रंगीलाल के घर में लक्ष्मी पप्पू के घर में राम भवन ओमकार के घर सुरेंद्र पासवान और गंगाराम किराए के मकान में रहने को मजबूर हैं। क्षेत्रीय विधायक ने महुआपार कला के आवासीय पट्टा से वंचित बाढ़ पीड़ितों को जल्द से जल्द पट्टा दिलाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर हल्का लेखपाल वीरचंद्र चौधरी सूर्यदत्त चौधरी हल्का लेखपाल मोहम्मद नाइफ के साथ गांव के तमाम लोग मौजूद रहे।
Post a Comment