Basti News : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का एसीएमओ ने किया निरीक्षण
कुदरहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का एसीएमओ ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के अभियान का निरीक्षण किया और उचित दिशा निर्देश दिया। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश को टीबी के बीमारी से मुक्त करने के लिए 9 सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान चलाया जा रहा है।
मंगलवार दोपहर को एसीएमओ डॉ एके गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पर पहुंचकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान के प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि जो खांसी व बुखार से मरीज पीड़ित है उनका जांच हो और टीबी के लक्षण दिखने पर उनका उचित उपचार किया जाए और उसे सारी मुहैया उपलब्ध कराई जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगे एक्सरे मशीन को एक हफ्ते में चालू करने का निर्देश दिया। उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगे एटीएम हेल्थ मशीन का भी निरीक्षण किया। उसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचे। यहां पर भी सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान का निरीक्षण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा के चिकित्सक डॉ शशि ने मांग किया कि जब तक अभियान चल रहा है तब तक जांच के लिए एक और एलटी की नियुक्ति कर दी जाए जिसपर एसीएमओ डॉ एके गुप्ता ने शासन से अनुमति लेने के बाद एलटी भेजने का आश्वासन दिया।
Post a Comment