Basti News: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थियों को मिली आवास की चाबी
वकील अहमद सिद्दीकी बस्ती: विकास खण्ड बनकटी के सभागार में प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह व खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को चाबी वितरण एवं लाइब प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 2022-23 में कुल लक्ष्य 105 लाभार्थियों के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 37 आवास पूर्ण हो गए हैं, एवं मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण योजना के 68 लाभार्थियों को आवास दिया गया।
खण्ड विकास अधिकारी भवानी प्रसाद शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से वंचित तबके के लोगों को आवास निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है, जिन लोगों के पास उनका घर नहीं है या फिर जो लोग कच्चे घरों में रह रहे हैं। उनके लिए पक्के मकानों का निर्माण करना है। ऐसे पात्र व्यक्तियों का चयन करके उनको आवास दिलाना, हम लोग का उद्देश्य है। आने वाले समय में और भी जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीब व असहाय लोगों की मदद की जाएगी।
प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के गरीबों को आवास योजना का लाभ दे रही है। अन्य योजनाओं में भी किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में प्रदेश सरकार गरीब, दलित व शोषितों का जीवन स्तर को सुधारने के लिए तमाम योजनाएं चला रही हैं। गृह प्रवेश करने का उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास से मिलता है। उन्होंने कहा कि छत के आवास के बिना जीवन अधूरा है।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष विवेकानन्द शुक्ला, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार पान्डेय,अरविन्द दूबे(गुरू जी)संजय चौधरी,सचिव प्रमोद मिश्रा, राम प्रकाश सिंह, मदन गोपाल पान्डेय आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment