24 C
en

Basti News: जनपद में दिखा भेड़िए जैसा झुंड, दहशत में लोग

 


UP: बस्ती जिले में भेड़िया की देखे जाने से लोगों में दहशत का माहौल है। सोशल मीडिया पर भेड़ियों के झुंड का एक वीडियो शोसल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भेड़िए की सूचना के बाद वन विभाग, पुलिस और स्थानीय लोग भेड़ियों की तलाश में जुट गए हैं। गन्ने के खेतों में लाठी डंडा लेकर ग्रामीण भेड़िए की तलाश कर रहे हैं। क्षेत्रीय वन अधिकारी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि यदि आपके आसपास कहीं भी इस प्रकार की सूचना मिले तो इसके तत्काल सूचना जनपद स्तरीय अधिकारियों को दें, वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अभी तक भेड़िए के कोई निशान नहीं मिले हैं। अगर भेड़िए होते तो अब तक कहीं न कहीं हमला कर चुके होते। वन अधिकारी ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील करते हुए सतर्क रहने की बात कही है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेढ़ोवा ऐंठी में बीती रात भेड़ियों जैसे झुंड गांव के बगल सड़क पर दिखा था जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल है। 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment