24 C
en

Basti News: सर्विस बुक पूर्ण न होने पर शिक्षको ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को सौपा ज्ञापन

 

एक सप्ताह के बाद करेंगे आंदोलन 

बस्ती: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह के निर्देश पर आज विभिन्न ब्लाकों पर शिक्षकों ने अपने सर्विस बुक पर प्रविष्टि को  अंकन करने हेतु खंड शिक्षा अधिकारियों को ज्ञापन सौपा। सर्विस बुक के अंकन को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी बनकटी को सुरेश गौड़,कप्तानगंज में हरेंद्र यादव,कुदरहा में सनद पटेल के नेतृत्व में  ज्ञापन दिया गया ।



ज्ञापन देते समय अध्य्क्ष व शिक्षको ने बताया कि शिक्षकों की सर्विस बुक कई वर्षों से अपूर्ण है खंड शिक्षा अधिकारी किसी भी वर्ष शिक्षकों की सर्विस बुक पर ना तो उनकी प्रविष्टि कारण करते हैं ना तो उनका वेतन कम चढ़ाते हैं जिससे चैन वेतनमान आज लगाते समय शिक्षकों के शोषण करने के लिए जो खंड शिक्षा अधिकारी स्थानांतरण हो जाते हैं उनसे उन पर हस्ताक्षर करने का दबाव भी बनाते हैं जबकि 23 जुलाई 2012 के शासनादेश के क्रम में हर वर्ष जुलाई माह में शिक्षकों की समस्त प्रविष्टियां उसके सर्विस बुक पर अंकन की जाए जाने का निर्देश शासन द्वारा दिया जा चुका है। जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने बताया कि सर्विस बुक पर अंकन न करने पर शिक्षकों का हर वर्ष बड़े पैमाने पर शोषण किया जाता है यदि एक सप्ताह में यह कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो एक बड़ा आंदोलन करते हुए शिक्षक गैर मान्यता विद्यालय पर कार्यवाही न होने तथा शिक्षको के सर्विस बुक पूर्ण न होने पर धरना प्रदर्शन करेंगे।



ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बनकटी के अध्यक्ष सुरेश गौड़, मंत्री मोहम्मद असलम, कोषाध्यक्ष मक्खन लाल, संयुक्त मंत्री अनिल पाठक, उपाध्यक्ष, शिवशंकर यादव विवेक त्रिपाठी, आदित्य नाथ पांडेय, कृष्ण कांत तिवारी, हरिश्चंद्र चौधरी, चन्द्र शेखर गुप्ता, संगठन मंत्री हरिकेश प्रजापति, कविंद्र चौधरी, शैलेन्द्र कुमार चौधरी,सूरज मौर्य, गुरु प्रसाद चौधरी, आशा त्रिपाठी, प्रभावती चौधरी,रेखा यादव, सुनीता कुमारी, जान्हवी त्रिपाठी,किरन चौधरी,सुमन चौधरी,सुनील भट्ट,राज मंगल सिंह,अंकुर यादव ,सुधीर तिवारी,मंगला मौर्य, बीपी आनन्द,शेषनाथ यादव,सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment