24 C
en

Basti News: 25 सितम्बर से नशा मुक्ति को लेकर चलेगा अभियान



बस्ती: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में नारको-आर्डिनेशन सेन्टर की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। इसमें मादक पदार्थों की तस्करी, जिले में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र, ड्रग्स जांच उपकरण सहित अन्य बिन्दुओं पर गहन समीक्षा किया गया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निरन्तर सतर्कता बरतने तथा अफीम व गांजा माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि उनके बड़े सप्लायरों के बारे में भी जानकारी ली जाए तथा ड्रग्स का प्रयोग करने वालों को सुधार के लिए पुनर्वास केन्द्र भिजवायें।

     बैठक का संचालन जिला आबकारी अधिकारी राजेश तिवारी ने किया। उन्होंने बताया कि 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक नशा मुक्ति भारत अभियान चलाया जायेगा।

    बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी आर0एस0 दूबे, डीडीओ अजय सिंह, पीडीए राजेश कुमार, उपजिलाधिकारी रूधौली शाहिद अहमद, सदर शत्रुघ्न पाठक, हर्रैया विनोद पाण्डेय, भानपुर आशुतोष तिवारी, बीएसए अनूप तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment