Basti News: 2 प्राथमिक विद्यालय के रसोई का ताला तोड़कर राशन सहित अन्य सामान उठा ले गए चोर
कुदरहा: कलवारी थानाक्षेत्र के दो प्राथमिक विद्यालय के रसोई का ताला तोड़कर सात बोरी चावल दो बोरी गेंहू दो लीटर तेल लेकर चोर फरार हो गए। विद्यालय खुलने पर इसकी सूचना ग्राम प्रधान सुभाष चंद्र ने डायल 112 और कलवारी पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल किया। प्राथमिक विद्यालय छरदही से ताला तोड़ने में प्रयोग किया गया गैती बरामद किया। इससे पहले 15 अगस्त को चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर राशन उठा ले गए थे पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर चोरों के हौसले बुलंद है।
शनिवार की रात रामजानकी मार्ग के किनारे स्थित प्राथमिक विद्यालय रघऊपुर में बाउंड्री वॉल कूदकर चोर विद्यालय के अंदर घुस गए किचन का ताला तोड़कर एक कुन्तल चावल एक लीटर तेल दो किलो आलू और मसाला और गैती चोर उठा ले गए प्रधानाध्यापक कछ के साथ साथ चार कमरों में लगा ताला तोड़ दिया। वही प्राथमिक विद्यालय छरदही में चोर बाउंड्री वॉल कूदकर अंदर घुसे और रसोई घर का ताला तोड़कर उस में रखा तीन कुन्तल चावल एक कुन्तल गेंहू एक लीटर तेल लेकर फरार हो गए। विद्यालय खुलने पर दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने डायल112 फोन कर विद्यालय में चोरी होने की सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पीआरबी टीम ने जांच पड़ताल किया और कलवारी पुलिस को चोरी की सूचना दिया। कलवारी पुलिस ने प्राथमिक विद्यालय रघऊपुर का गैती छरदही प्राथमिक विद्यालय पर बरामद किया। प्राथमिक विद्यालय के पीछे बाग में चावल गिरे हुए मिले। प्राथमिक विद्यालय रघऊपुर के प्रधानाध्यापक भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि विद्यालय में एक साल में तीसरी बार ताला तोड़कर राशन चोरी हुई है। जिसकी लिखित शिकायत कलवारी थाने पर दिया गया था। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया। वही प्राथमिक विद्यालय छरदही के प्रधानाध्यापक कुलदीप कुमार गौतम ने बताया कि15 अगस्त की रात को प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर चोर राशन उठा ले गए थे। जिसकी लिखित शिकायत थाना अध्यक्ष को दिया गया था। लेकिन आज तक कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया ना ही चोरों के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई जिससे क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं आए दिन प्राथमिक विद्यालय में चोरी की घटना बढ़ गई है। इससे पहले लालगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय परमेश्वरपुर में एक सप्ताह के अंदर तीन बार प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने मिड डे मील का राशन और बर्तन सब उठा ले गए।
Post a Comment