Basti News: महादेवा विधायक दूध ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 120 लाभार्थियों को आवास की सौंपी चाबी
कुदरहा। कुदरहा विकास क्षेत्र के ब्लाक सभागार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74 वें जन्मदिन और केंद्र सरकार के 100 दिन पूरे होने पर स्वच्छता पखवारे की शुरुआत कर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण )के लाभार्थियों को आवास की चाभी और प्रमाणपत्र वितरित किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि महादेवा विधायक दूध राम,जिला पंचायत सदस्य ब्रह्मदेव यादव देवा और खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार पंकज ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 120 लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा। उपस्थित लोगों को ब्रह्मदेव यादव नें स्वच्छता की शपथ दिलाई और लोगों को अपने आसपास तथा लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने की अपील की। इस मौके पर एडीओ पंचायत सुभाष चंद्र, दीपक श्रीवास्तव, देवेंद्र यादव, राधा गुप्ता,अजय कुमार,कमलेश सिंह, गोरखनाथ यादव, महेंद्र यादव, शैलेंद्र मणि त्रिपाठी, धर्मेंद्र चौधरी, विपेन्द्र सिंह, अजय पाल सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
Post a Comment