24 C
en

विराट कुश्ती दंगल 8 सितम्बर को, तैयारियां पूरी

 


बस्ती। स्व. बाबा राममणि पाण्डेय की पुण्य स्मृति में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन विक्रमजोत के गौरिया नैन में 8 सितम्बर रविवार को होगा, जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। यह जानकारी देते हुए दंगल के आयोजक यज्ञेश पाण्डेय, शैलेश पाण्डेय ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा जी की पुण्य स्मृति में दंगल का अयोजन किया जा रहा है। दंगल का उद्घाटन पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी, हरैया विधायक अजय सिंह और गोसाईगंज अयोध्या के पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी श्खब्बू तिवारीश् के द्वारा किया जायेगा। दंगल में महिला और पुरुष दोनों प्रकार के पहलवान भाग लेंगे। जिसमें प्रमुख रूप से हनुमान गढ़ी अयोध्या, नंदिनी नगर नवाबगंज गोंडा, गोरखपुर, बनारस, मेरठ, दिल्ली, जौनपुर आदि जगहों के प्रतिष्ठित अखाड़ों के राष्ट्रीय स्तर के पहलवान प्रतिभाग करेंगे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment