24 C
en

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा में आयुष्मान कार्ड के 6 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन



कुदरहा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा में आयुष्मान कार्ड के 6 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बालकृष्ण त्रिपाठी और विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार रहे। मुख्य अतिथि ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अपने संबोधन में बोलते हुए बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि आज ही के दिन 30 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए आयुष्मान कार्ड योजना की शुरुआत की थी। यह योजना लगातार नए प्रतिमान स्थापित कर रही है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सरकार ने सभी 70 वर्ष की आयु पूरी कर चुके वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की घोषणा की है, जिसमें कोई आय का बंधन नहीं है। अब सभी आयुष्मान कार्ड धारकों को ₹5 लाख तक की चिकित्सा मुफ्त में मिल रही है। कार्यक्रम में डॉ अश्विनी यादव, महंत पाल दीनानाथ वर्मा, राघवेंद्र मणि त्रिपाठी, पवन सिंह, ओम प्रकाश  सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।



Older Posts
Newer Posts

Post a Comment