24 C
en

बनकटी ब्लाक के 24 ग्राम पंचायत मे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे को लेकर खुली बैठक की गई

 




 वकील अहमद सिद्दीकी


 बस्ती, बनकटी....... प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 के तहत बुद्धवार को विकासखण्ड बनकटी के 24 ग्राम पंचायतो में खुली बैठक किया गया l जिसमे कुरियार,गुलारिया सिरमा, थाल्हापार,मुरादपुर बेलराई, गूदी, पिपरा सुकाली,गुलौरा, कोहडवा, महथा, सुरापार, मकदूमपुर, मनिकौरा खुर्द, धौरुखोर,डेल्हापार,गोविंदपुर,

अमरडोभा, खजूही उर्फ बांसगांव, एकमा, कडसरी, बाघापार,मोहनाखोर, मानिकौरा कला के पंचायत भवनों,विद्यालयों पर रोस्टर के अनुसार खुली बैठक की गई l जिसमें सभी ग्राम सभा के सचिव ने नए नियमों की जानकारी दी l 

       इस बैठक में  सचिव अर्जुन वरुण, अर्चिता द्विवेदी, प्रमोद मिश्रा, श्वेता, प्रदीप गुप्ता,अमित प्रकाश, संजय कुमार, आशुतोष पटेल, सत्येंद्र चौधरी, वाल्मीकि आदि सचिव व प्रधान लोग मौजूद रहे l

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment