संस्कार भारती बस्ती इकाई द्वारा बाल गोकुलम 2024 धूमधाम से मनाया गया
बस्ती। सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग के सभागार में मुख्य अतिथि पूनम गाडिया सलाहकार अखिल भारतीय मारवाड़ी मंच, डॉ अवधेश जी विभाग प्रचारक बस्ती, डॉक्टर कैप्टन पी एल मिश्रा प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष संस्कार भारती, पूर्णिमा तिवारी संरक्षक, डॉ रंजना अग्रहरि अध्यक्ष, डॉ राजेश कुमार मिश्रा महामंत्री, निर्णायक श्रीमती प्रियंका सिंह प्रधानाचार्य सरस्वती बालिका विद्या मंदिर एवं अनूप मिश्रा प्रबंधक उमा पब्लिक स्कूल के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन करके कार्यक्रम का भव्य श्री गणेश किया गया। ध्येय गीत प्रारंभ हुआ यह कार्यक्रम जिसमें डॉक्टर कैप्टन पी एल मिश्रा जी ने संस्कार भारती परिचय एवं मंत्री राजेश कुमार मिश्र ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी, अध्यक्ष डॉ रंजना अग्रहरि ने श्री कृष्ण भजन के माध्यम से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थित से आशीष जी विभाग कार्यवाह बस्ती, गोविंद सिंह प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग एवं भानु प्रकाश त्रिपाठी प्रधानाचार्य शिशु मंदिर रामबाग ने कार्यक्रम को उत्कृष्टता प्रदान की।
कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष सत्या मिश्रा एवं शालिनी मिश्रा जी ने किया। इस अवसर पर विभाग प्रचारक जी ने कहा की हमारे संस्कार हमारे बच्चों में दिखना चाहिए और यही बच्चे भारत का भविष्य है छोटे-छोटे बच्चे सुंदर-सुंदर श्लोक का मौखिक वाचन कर रहे हैं यह सुखद है। मुख्य अतिथि पूनम गाडिया ने इस अवसर पर संस्कार भारती के प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि यहां आकर के मैं अपने आप को धन्य अनुभव कर रही हूं। आभार ज्ञापन डॉ रंजना अग्रहरि ने किया।
बल गोकुलम में श्रीकृष्ण रूप सजा प्रतियोगिता बल गोकुलम 2024 जिसमें दो वर्ग थे दोनों वर्गों में कुल 74 रजिस्ट्रेशन हुए थे जिसमें से प्रथम वर्ग जो 0 से 3 वर्ष का था प्रथम स्थान गार्गी शुक्ला ,द्वितीय स्थान लावण्या विसनानी ,तृतीय स्थान अयान विसनानी ने प्राप्त किया इसी प्रकार द्वितीय वर्ग 3 से 5 वर्ष में प्रथम स्थान तृषा चंद्रा दूसरा स्थान अंश गुप्ता ,विशिष्ट वर्मा, कियारा विशनानी तथा तृतीय स्थान अन्वी फातवानी ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर ओम प्रकाश पांडेय अंकित कुमार गुप्ता, भक्ति नारायण श्रीवास्तव, दीपू श्रीवास्तव, रत्नेश पांडेय, मयंक श्रीवास्तव, उर्मिला पांडेय लता सिंह, उषा पांडे, कमला वर्मा, निर्मला वर्मा, जया पांडे, रीता त्रिपाठी, सरिता शुक्ला, सरिता, सरोज सिंह, गीतांजलि, उमाशंकर पांडेय आदि उपस्थित रहे
Post a Comment