बनकटी ब्लाक के 16 ग्राम पंचायत मे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे को लेकर हुई खुली बैठक
वकील अहमद सिद्दीकी
बस्ती, बनकटी....... प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 के तहत वृहस्पतिवार को विकासखण्ड बनकटी के 16 ग्राम पंचायतो
में खुली बैठक किया गया l जिसमे गंगौरी, कैथवालिया, रामपुर रेवटी, भौंरा, पड़री, हरैया, खैराटी, दुबौली खुर्द, खडौहा उर्फ छविलहा, सोहिला, चेनुआ मेहरई, पकड़ी चन्दा, नगरा बौडिहार, पाडियापार, खडौंहा, कबरा के पंचायत भवनों,विद्यालयों पर रोस्टर के अनुसार खुली बैठक की गई l जिसमें सभी ग्राम सभा के सचिव ने नए नियमों की जानकारी दी l
इस बैठक में सचिव अर्जुन वरुण, अर्चिता द्विवेदी, प्रमोद मिश्रा, श्वेता, प्रदीप गुप्ता,अमित प्रकाश, संजय कुमार, आशुतोष पटेल, सत्येंद्र चौधरी, वाल्मीकि आदि सचिव व प्रधान लोग मौजूद रहे l
Post a Comment