24 C
en

बस्ती जिले में बजाज पल्सर मेनिया का स्टंट राइडिंग 13 सितम्बर को प्रतिभाग करने के लिए लिंक पर करे आवेदन



 Basti: उप्र बस्ती जिले में बजाज ऑटो लिमिटेड के अधिकृत डीलर प्रकाश बजाज की ओर से 13 सितम्बर 24 शुकवार को  एपीएनपीजी कालेज के  मैदान में बाइक पल्सर मेनिया का स्टंट राइडिंग आयोजन किया गया। इसमें हजारो बाइकिंग प्रेमी प्रतिभाग करेंगे। स्टंट राइडिंग में प्रतिभाग करने के लिए दिए गए लिंक https://www.bajajauto.com/pulsar-mania से आवेदन कर सकते है। कार्यक्रम में भारत की सर्वश्रेष्ठ स्टंट राइडिंग टीम  राइडर्ज द्वारा एक्शन से भरपूर स्टंट शो करेगी।शो में पावर मेनिया, स्टाइल मेनिया, प्रिसिजन मेनिया, प्रोफेशनल बाइक शानदार स्टंट-प्रदर्शन होगा।साथ ही पंजीकृत प्रतिभागियों को अपने कौशल को निखारने का एक अनोखा शो है। शो में शीर्ष पर रहने वाले तीन राइडर्स को पल्सर मर्चेंडाइज पुरस्कृत किया जायेगा। 

प्रकाश बजाज के एमडी रवि चौधरी ने बताया कि  बजाज का टू व्हीलर अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा पॉपुलर बाइक है।  पल्सर मेनिया का स्टंट राइडिंग शो ​एक अनोखा शो होगा। स्टंट राइडिंग भाग लेने के लिंक पर आवेदन कर सकते है।

https://www.bajajauto.com/pulsar-mania

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment