24 C
en

जंगली-जानवर का आतंक से दहशत में ग्रामीण, हमले से 10 घायल

 



UP: खबर जनपद चंदौली के चकिया से है जहाँ चकिया कोतवाली क्षेत्र में किसी जंगली जानवर ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। उक्त हमले में बच्चा, महिला समेत कुल 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम, घायलों से पूछताछ कर जंगली जानवर को पकड़ने की प्लान तैयार कर रही है। वहीं मामले में लकड़बग्घा द्वारा हमला करने की बात बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार चकिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दाऊदपुर और डकही व कुशही गांव में अक्सर जंगली-जानवरों का आतंक रहता है। गुरुवार की भोर लगभग तीन/साढ़े तीन बजे किसी बड़े जंगली जानवर ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। उक्त जानवर, ग्रामीणों को नोचने-खरोचने लगा। अंधेरा होने की वजह से ग्रामीण, उक्त जानवर को ठीक से पहचान नही पाया। उक्त जानवर की हमले से दो बालक, 02 महिला समेत कुल 10 लोग जख्मी हो गए। आनन-फानन में सभी घायलों को चकिया के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती करवाया गया जहां सभी का इलाज जारी है। घटना के संबंध में घायल एक महिला ने बताया कि उक्त जानवर, अचानक उनके सीने पर चढ़ गया और उन्हें नोचने लगा। जैसे-तैसे परिजनों की मदद से उन्हीने अपनी जान बचाई। बहरहाल, उक्त घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वही जानवर द्वारा हमले की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी अस्पताल पहुंचे, जहां घायलों से जानवर के बाबत पूछताछ की गई। इस बाबत वन दरोगा ने बताया कि जानवर ने ग्रामीणों पर हमला किया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की बातों से लग रहा कि उक्त अज्ञात जानवर, एक लकड़बग्घा है। जिसे पकड़ने के लिए पिंजरा बैठाने सहित अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment