24 C
en

Mau news: तंबाकू मुक्त ग्राम सभा एवं ग्राम पंचायत घोषित कराए जाने के लिए उन्मुखीकरण का आयोजन

 


मऊ: राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तंबाकू मुक्त ग्राम सभा एवं ग्राम पंचायत हेतु एक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन सभागार में प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया ।

इस कार्यक्रम में जनपद के प्रत्येक विकासखंड के दो-दो ग्राम पंचायत का चयन प्रभारी जिला पंचायतराज अधिकारी महोदय की स्तर से किया गया एवं जिले में प्रथम चरण में 18 ग्राम सभाओं के तंबाकू मुक्त घोषित किए जाने के अपेक्षा की गई ।उक्त के क्रम में प्रत्येक ग्राम सभा से आए हुए ग्राम प्रधान /पंचायत सचिव एवं पंचायत सहायक को यह बताया गया कि तंबाकू सेवन जन स्वास्थ्य के लिए एक बहुत बड़ी समस्या के रूप में वैश्विक स्तर पर उभर रहा है  तंबाकू का सेवन किसी भी रूप में किया जाए यह स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है, तंबाकू सेवन से अनेक बीमारियां होती है जिसमें कैंसर ,नपुंसकता , बांझपन प्रमुख रूप से है ।

इस क्रम में तंबाकू उत्पाद अधिनियम कोटपा 2003 का प्रभावी रूप से की क्रियायनवन किया किए जाने हेतु प्रतिभागियों से अपेक्षा की गई एवं आए हुए प्रतिभागियों में ग्राम प्रधान ग्राम/ पंचायत सचिव एवं पंचायत सहायक से अपेक्षा की गई कि अपने स्तर से अपने-अपने ग्राम सभा को तंबाकू मुक्त बनाए जाने में अपना सहयोग प्रदान करें। 


उक्त उन्मुखीकरण कार्यक्रम में ग्राम सभाओं को प्रथम चरण में तंबाकू मुक्त घोषित किए जाने हेतु विकासखंड बड़ागांव से ग्राम पंचायत भटमिला एवं सरबसपुर, विकासखंड दोहरीघाट से भैंसा खरग एवं बीबीपुर ग्राम सभा, फतेहपुर मांडव से दुबारी एवं कटघरा शंकर ,विकासखंड घोसी से मानिकपुरअसना,सिपाही इब्राहिमाबाद ,विकासखंड कोपागंज से ग्राम पंचायत इंदारा एवं रईसा ,विकासखंड मोहम्मदाबाद से याकूबपुर माहपुर,विकासखंड परदहा से कंधेरी एवं डुमरांव, विकासखंड रानीपुर से ब्रह्मानपुर उत्तरी एवं गोकुलपुरा एवं विकासखंड रतनपुर से ग्राम पंचायत मानिकपुर एवं बड़ा गांव के ग्राम प्रधान /ग्राम पंचायत सचिव एवं पंचायत सहायक द्वारा पप्रतिभाग किया गया। इस कार्यक्रम में जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के जिला सलाहकार डॉक्टर अश्वनी कुमार सिंह द्वारा तंबाकू एवं धूम्रपान से होने वाले विभिन्न बीमारियों एवं जिले में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा उत्तर प्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन से आए हुए दिलीप पांडे द्वारा पीपीटी के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की तथा उनको अपने स्तर से तंबाकू मुक्त ग्राम सभा घोषित करने हेतु प्रपत्र प्रदान किया गया।


इस कार्यक्रम में जिला अस्पताल के काउंसलर से वीरेंद्र यादव, सोशल वर्कर लक्ष्मीकांत दुबे, कंप्यूटर ऑपरेटर सतीश कुमार द्वारा प्रतिभा किया गया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment