Crime News: आवास दिलाने के नाम पर ठगी का हुआ शिकार, एसपी से लगाई न्याय की गुहार
Basti: लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति को आवास देने के लालच में ठगी का मामला प्रकाश में आया है, जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से किया है। जालसाज ने अपने आप को मुख्यमंत्री का पीआरओ बता कर पीड़ित से ढाई लाख रुपए की ठगी किया। थाना क्षेत्र के हरखौलिया उर्फ मटियरिया निवासी सोन देव पुत्र राम तीरथ ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि मेरे पास अलग- अलग नम्बरों से फोन आया करता था जो स्वयं को मुख्यमंत्री का पीआरओ बताया और उसने कहा कि तुम और तुम्हारे रिश्तेदार बहुत ही गरीब हैं और तुमको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित कर लिया गया है। इसके बदले में पहले ही कुछ धनराशि बताएं खाते में भेजना होगा। प्रार्थी जाल साज द्वारा बताए गए खाते में ढाई लाख रुपया भेज दिया लेकिन अभी तक कोई आवास नहीं मिला और ना ही मोबाइल धारक के बारे में कुछ पता चल पा रहा है। पीड़ित ने संपूर्ण धनराशि को प्रार्थी के खाते में आहरित करने और ठोस कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक बस्ती से मांग किया है
Post a Comment