24 C
en

जल जमाव, गंदगी के विरोध में सौंपा ज्ञापन सपा नेता मो. हारिश ने किया तुरकहिया में विशेष साफ सफाई की मांग

 


बस्ती। समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद हारिश के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद के वार्ड नं. 8 तुरकहिया के नागरिकों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उनके प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। मांग किया कि तुरकहिया मोहल्ले के स्काउट भवन के पीछे जल जमाव को हटवाने, नालियों की सफाई के साथ ही दयनीय हो चुकी सड़क को आने-जाने लायक बनाया जाय।
ज्ञापन देने के बाद सपा नेता मोहम्मद हारिश ने बताया कि बरसात के मौसम में मोहल्ले में आवागमन कठिन हो गया है, आये दिन लोग घायल होते हैं। नगर पालिका प्रशासन इस दिशा में चुप्पी साधे हुये हैं। मोहल्ले में व्याप्त गंदगी के कारण संक्रामक बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होने तत्काल प्रभाव से मोहल्ले में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने की मांग किया।
डीएम के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से मोहम्मद तैय्यब, निहाल सिद्दीकी, आलोक गौड़, हर्षित उपाध्याय, तनवीर अहमद, जावेद खान, सचिन कुमार, अरशद, नीरज, श्रेष्ठ सिंह, शम्भू, शाद, पिन्टू आदि शामिल रहे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment