24 C
en

मुख्यमंत्री के साथ शिष्टाचार भेंट में पूर्व विधायक संजय प्रताप ने किया सल्टौआ और मानिकचंद को नगर पंचायत घोषित करने की मांग

 


विकास कार्याें में भ्रष्टाचार की जांच कराने के साथ ही कोविड-19 कर्मचारियों को समायोजित करने का आग्रह

बस्ती 13 अगस्त। रूधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें जनपद और रूधौली क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराने के साथ ही उनके प्रभावी निराकरण का आग्रह किया।

पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने यहां प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मुख्यमंत्री से क्षेत्र के विकास एवं समस्याओं तथा कई आवश्यक विषयों पर वृहद चर्चा हुई। उन्हें मांगों के समर्थन में पत्र भी दिया जिसमें विधानसभा क्षेत्र 309 रूधौली के अन्तर्गत भानपुर तेनुआ असनहरा मार्ग करमहिया घाट होते हुए बभनान से अयोध्या मार्ग को स्टेट हाइवे के निर्माण हेतु आगणन मंगाकर वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने,  भिरिया,शंकरपुर एवं हटवा में 33/11 के नये सब स्टेशन का निर्माण किये जाने,   जनपद बस्ती में सरकारी क्रय केंद्रों पर किये गये फर्जी खरीद के सम्बन्ध जांच एवं कार्यवाही  सल्टौआ एवं मानिकचंद को नगर पंचायत घोषित किये जाने एवं नगरपंचायत रूधौली के सीमा विस्तार के साथ ही  कोविड-19 कर्मचारियों के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए समायोजन एवं जनपद के स्वास्थ्य विभाग में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराकर प्रभावी कार्यवाही का आग्रह किया गया है। पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने विकास और जनहित के सवालों को गंभीरता से लेने के साथ ही निस्तारण कराने का आश्वासन दिया है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment