24 C
en

बैडारी एहतमाली गांव के बगल सरयू नदी का कटान बदस्तूर जारी



 कुदरहा। बस्ती जिले के सदर तहसील के बैडारी एहतमाली गांव के बगल सरयू नदी का कटान बदस्तूर जारी है। पिछले कई सालों से कटान करते-करते नदी की धारा गांव से लगभग 50 मीटर की दूरी पर आ गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि अभी तक प्रशासन की तरफ से किसी तरह का कोई राहत व बचाव कार्य नहीं किया गया है। गांव के करीब से होकर धारा बहने से और लगातार कटान होने के कारण ग्रामीण भयभीत हैं और घर बार छोड़ने के लिए अपने सामानों को सहेज रहे हैं। कटान के डर के कारण ग्रामीण रात रात भर जाग कर बिता रहे है।

      बैडारी एहतमाली के राजस्व पुरवा मईपुर के मदरहवा पर सरयू नदी गांव के दक्षिण लगभग 50 मीटर की दूरी पर बह रही है। नदी का जलस्तर घटने के कारण नदी खेतों में कटान करना शुरू कर देती है। नदी कटान करते-करते गांव से लगभग 50 मीटर की दूरी पर आ गई है। किसान की धान की फसल कटान के कारण नदी में समा जा रही है। फसल की खेती काटने के साथ-साथ नदी की धारा गांव के समीप आती जा रही है। गांव के दक्षिण नदी की धारा लगभग 50 मीटर की दूरी पर रह गई है। जिसके कारण मईपुर और मदरहवा पुरवा के लोग काफी भयभीत हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई भी राहत व बचाव कार्य नहीं किया गया है। धान की फसले, बांस के पेड़ व अन्य पेड़ नदी की धारा में विलीन हो जा रहे हैं। लेकिन प्रशासन कोई सुधि नहीं ले रहा है।

किसान धर्मेंद्र कुमार, शिव मूरत, महाबल, राम अवध आदि ने बताया कि लगभग 100 बीघे से ऊपर धान की फसल नदी के कटान के कारण नदी में समा गया है। गांव के किनारे लगे पेड़ व बांस की खूंटियां नदी की धारा में विलीन हो रही है। लेकिन प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है।

राम सुंदर यादव, राधेश्याम यादव, बिफयी राजभर, राज बिहारी पासवान, राम भवन पासवान, संदीप पासवान, शंभू पासवान, अंकुल पासवान आदि किसने की सैकड़ो बीघा धान की फसल, पेड़, बांस की खूंटियां, बोरिंग आदि नदी में समा गई है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment