भाजपा और सपा का पोस्टर वार, लखनऊ में पोस्टर के जरिए आरोप प्रत्यारोप जारी,
UP: अयोध्या गैंगरेप पर सपा मुखिया अखिलेश यादव के DNA टेस्ट वाले बयान पर रविवार को राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे पर अवध क्षेत्र की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ श्वेता सिंह ने एक पोस्टर लगवाया था। जिसमें लिखा था लड़के हैं गलती हो जाती है, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव DNA टेस्ट की बात कर क्या साबित करना चाहते हैं ? मुईद है गलती हो जाती है ? वहीं इसके पलटवार में सोमवार को समाजवादी पार्टी की ओर से भी 1090 चौराहे के पास एक पोस्टर लगाया गया। पोस्टर के निवेदक में लिखा गया है, उत्तर प्रदेश की बेटी।
दरअसल, ये पोस्टर सपा नेत्री पूजा शुक्ला ने लगवाया है। जिसमें भाजपा क़ो महिला विरोधी बताते हुए बीएचयू घटना, बाराबंकी दुष्कर्म, कुशीनगर दुष्कर्म, समेत यूपी, झारखण्ड, कर्नाटक, उत्तराखंड जैसे तमाम राज्यों मे भाजपा नेताओ की ओर से महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले की न्यूज़ पेपर कटिंग लगाई गई है। साथ ही लिखा है कि उन्नाव से लेकर गोरखपुर, हाथरस तक बलात्कारियो का समर्थन करती रही हैं भाजपा सरकार, बाबा का बुलडोज़र कहा हैं ? पोस्टर में आगे लिखा है कि बलात्कारियों क़ो संरक्षण और पीड़िता पर राजनीति करना बंद करो, गोरखपुर, उन्नाव और बनारस मे कब चलेगा बुलडोज़र ?
Post a Comment