24 C
en

ग्रामीणों के आरोप,जाँच में खुलने लगी कोटेदार की पोल तो रफूचक्कर हुई जाँच टीम

 



 वकील अहमद सिद्दीकी


 बनकटी बस्ती....... बनकटी विकास खण्ड के हर्रैया ग्राम पंचायत के मुरादपुर मे कोटेदार पर घटतौली सहित अन्य अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए तहसील समाधान दिवस में शिकायत की थी। पूर्ति निरीक्षक सुशील मिश्रा की टीम ने बुधवार को गाँव पहुंचकर दर्जनों कार्ड धारकों से पूछताछ की । ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार का पोल खुलता देख उसे बचाने की नीयत से जांच टीम आधा अधूरा जांच कर रफूचक्कर हो गई । 

जानकारी के मुताबिक मुरादपुर निवासी अली हुसैन, मोहम्मद खालिद,जुबेर अहमद,अब्दुल लतीफ,सजीमुल्लाह,मोहम्मद जाहिद सहित दर्जनों कार्ड धारकों ने 22 जुलाई को तहसील समाधान दिवस में पहुंच कर कोटेदार पर घटतौली करने व तौल पर्ची न देने तथा शिकायत करने पर शिकायत कर्ता लाभार्थियों से अभद्र व्यवहार करने आदि अनियमितता का आरोप लगाया । बुधवार करीब 12:00 बजे  गांव पहुंचे पूर्ति निरीक्षक के नेतृत्व वाली जांच टीम के सामने अधिकांश कार्ड धारकों ने एक स्वर में घटतौली व कमरे के अंदर तौल करने तथा आजतक तौल पर्ची न देने आदि की शिकायत की ।

पूर्ति निरीक्षक सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि कोटेदार द्वारा अनियमितता आदि की जांचकर जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारी को भेज दी गई है ।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment