24 C
en

Basti News: दिव्यांग जनों को मिली इलेक्ट्रिक ट्राई साईकिल तो खिल उठे चेहरे



Basti: एलिमको संस्था द्वारा आज दिव्यांग लोगों को इलेक्ट्रानिक ट्राई साइकिल का वितरण किया गया,आयोजन में उपस्थित दिव्यांगो को बीजेपी हरैया विधायक अजय सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी और सपा विधायक राजेंद्र चौधरी ने दिव्यंगों को ट्राई साइकिल वितरण का उनके हौसलों को पंख दिया हैं,बंगाल देश में हो रही हिंदुओं पर हिंसा मामले में बीजेपी हरैया विधायक ने कहा सपा और कांग्रेस कंफ्यूजन की राजनीति करती है।


केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार दिव्यांग जनों के उत्थान लिए लगातार ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है जिससे उनके हौसलों को उड़ान मिल सके उसी कड़ी में आज बस्ती के अटल बिहारी वाजपेई ऑडिटोरियम हाल में एल्मिको संस्था द्वारा दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरैया बीजेपी विधायक अजय सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी और रूधौली सपा विधायक कार्यक्रम में पहुंचकर दिव्यांगजनों को इलेक्ट्रॉनिक ट्राई साइकिल सहित इलेक्ट्रोनिक उपकरण वितरित किया,ट्राई साइकिल पाकर दिव्यागों के चेहरों पर हंसी भी देखने को मिली।


वहीं हरैया विधायक अजय सिंह ने बताया की एलिम्को द्वारा दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरण का प्रोग्राम था जिसको लेकर आज हम सब यहां एकत्रित हुए थे,बांगला देश में हिंदुओ के साथ हो रहे उत्पीड़न और जगह जगह हो रहे प्रदर्शन को लेकर उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है,उन्होंने कहा की गांजा फिलिस्तीन,ईरान,इराक में कुछ होता है तो सपा और कांग्रेस वाले छाती पीटने लगते हैं, और जो आज बांग्लादेश में जो दलित हिंदू हैं जो 1 करोड़ 35 लाख में 90 प्रतिशत हिंदू दलित वहां पर हैं जो मारे जा रहे हैं काटे जा रहे हैं मंदिरों को जलाया जा रहा है,लेकिन एक भी स्टेटमेंट निकल नही रहा है कारण उसका केवल ये है कि वोट बैंक की राजनीति करते हैं,कन्फ्यूज करते हैं,चूंकि बांगला देश के हिंदू उनको वोट नही करते हैं,हालाकि उनको मुसलमान भी नही करेगा लेकिन हिंदुस्तान में इनका नुकसान न हो जाय ,इनका मुस्लिम वोट बैंक खिसक न जाय इसके लिए एक शब्द नही बोल रहे हैं,जो की बहुत गलत है,इनकी राजनीति कंफ्यूजन की राजनीति है,ये देश को गुमराह करते हैं,इनके दोहरे चरित्र को जनता देख रही है समय आने पर मुंह तोड़ जवाब देगी। 



Older Posts
Newer Posts

Post a Comment