Basti News: मिश्रौलिया स्थित अपरा सिटी कालोनी में हाई टेंशन तार गिरने से लगी आग, मचा हड़कंप
Basti: बस्ती जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया स्थित अपर सिटी कॉलोनी में आज 11 हजार वोल्टेज का हाई टेंशन तार गिरने से अफरा तफरी मच गई, तार गिरने से वहां पर खड़ी एक बुलेट में आग लग गई तथा साथ ही आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई, लोगों ने किसी तरह से वहां से भागकर अपनी जान बचाई। वही मोहल्ले के निवासी अनमोल सिंह ने बताया कि बिजली विभाग को सूचना देने के बाद भी तत्काल कोई रिस्पांस नही मिला, काफी देर बाद जाकर बिजली कटी, उन्होंने कहा की बिजली का तार अभी भी गिरा हुआ है उसे सही नही किया गया है। उन्होंने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों का रवैया काफी उदासीन है फोन करने के काफी देर बाद बिजली काटी गयी और तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
Post a Comment