24 C
en

कच्ची शराब के साथ 2 युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

 


Basti: जनपद के दुबौलिया थाना क्षेत्र में जैतापुर गांव में रविवार की सुबह अपमिश्रित कच्ची शराब की सप्लाई करने जा रहे दो युवको को ग्रामीणों ने पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया। उनके पास से दो सौ पाउच में भरा साढ़े 97 लीटर अपमिश्रित शराब बरामद हुआ है। आये दिन जैतापुर गांव के रास्ते से होकर अपाची सवार दो युवक बोरे मे भरकर शराब ले जाते थे। ग्रामीणों ने रेकी कर भोर मे उन्हे रोकवाकर बोरे व झोले की तलाशी ली तो पाउच मे भरे करीब दो सौ पैकट (97.5 लीटर) अपमिश्रित शराब मिली। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना दुबौलिया पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व आबकारी टीम दोनो युवको को हि को हिरासत में लेकर थाने पर ले आई। दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की। बताया जाता है कि छावनी थाना क्षेत्र के छतौना माझा से लाकर अपमिश्रित शराब को भोर मे ही दुबौलिया थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो मे सप्लाई की जाती है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनो युवकों की पहचान छावनी थाना क्षेत्र के छतौना निवासी के रूप में हुई है। उनके पास से बरामद 97.5 लीटर कच्ची शराब, अपाची को कब्जे में लेते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हे न्यायालय के लिए रवाना किया गया है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment