24 C
en

दो दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता 17 से




बस्ती। जिला खो-खो संघ की ओर से जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता बालक-बालिका का आयोजन 17 अगस्त से जेडी इंटर कॉलेज दुबौलिया बाजार में किया जाएगा।


खो-खो संघ के जिला सचिव राम सिंह ने बताया प्रतियोगिता में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 15 अगस्त स्वयं 5:00 बजे तक है कि इसमें अंडर- 14, 17 व अंडर- 19 प्रतियोगिता होगी। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाली टीमों के रुकने का प्रबंध कर लिया गया है संपर्क सूत्र 9995820047..7905671975.9628880364

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment