24 C
en

UP News: बाबा के दर्शन को उमड़े भक्त, प्रशासन मुस्तैद



बस्ती : सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शिवालयों में सभी भक्त अपनी मनोकामना को लेकर सुबह से ही पूजा-अर्चना में लगें हुए थे। इस दौरान भदेश्वर नाथ शिव मंदिर सहित जिले के अन्य कई मंदिरों में भक्तों ने जलाभिषेक के साथ भगवान का श्रृंगार भी किया। 

शहर में सुबह-सुबह से ही शिवालयों में शिव के नाम की गूंज शुरू हो गई थी। मंदिर में किसी भक्त ने बेल पत्र और धतूरा चढ़ाकर भगवान महादेव को मनाया तो कोई दूध और गंगाजल का अभिषेक कर महादेव की पूजा अर्चना रहे है। मंदिरों पर भक्तों की आस्था में कोई कमी नजर नहीं आई। अपनी श्रद्धा के अनुसार महादेव को भक्त पूज रहे थे। जिले के भदेश्वर मंदिर, जगेश्वर नाथ शिव मंदिर तिलकपुर, करण मंदिर, भारीनाथ शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों पर सुबह से ही भीड़ लगी रही। भक्त लाइन में लगकर अपनी-अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी प्रभु मंदिरों पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी तैनात है

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment