24 C
en

UP News: बाढ़ का कहर: सौ से अधिक घरों को गांव खाली करने का अल्टीमेटम


  


UP:खबर यूपी के बलिया से है जहां बलिया के बांसडीह तहसील क्षेत्र के टिकुलिया भोजपुरवा गांव में घाघरा नदी के कटान को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है।जिला प्रशासन बाढ़ पीड़ितो को हर संभव मदद का आश्वासन दें रही है। वही टिकुलिया भोजपुरवा के लेखापाल ने बताया की अबतक छः लोगो का मकान कट कर घाघरा नदी में विलीन हो गया है।और सामने मकान दिख रहा है आज शाम तक या कल तक कट कर गिर जायेगा।उसको चिन्हित कर लिया गया है पीड़ित परिवार की सूची बना ली गई है और सभी कटान पीड़ितो को सरकार की तरफ से सारी फैसेलिटी दी जायेगी।कटान पीड़ितो का जानमाल की छती न हो उनकी सुरक्षा किया जा रहा है और कितने लोग भूमिहीन है और कितने लोगो का जमीन घाघरा नदी में विलीन हो गया।और जिसको आवश्यकता है उसको सरकार की तरफ से आवासीय आवंटन दिया जायेगा।अभी 54 परिवार को चिन्हित कर लिया गया है परडे विजिट हो रहा है और सर्वे हो रहा है।अभी 52 परिवार की सर्वे कर ली गई है।बिल्कुल ये सूचना दी गई है और ये लोग अपना घर तोड़कर जो भी आपदा में बचाने लायक है अपने आपको बचा रहे है सारे लोगों को दें दिया गया अल्टीमेटम । लगभग डेढ़ सौ परिवारों को गांव खाली कराने के लिए दिया गया अल्टीमेटम।कभी भी कटान घाघरा नदी कर सकती है।


Older Posts
Newer Posts

Post a Comment