ईमटी एवं चालक सूझ बूझ से बची मासूम बच्चे की जान, एंबुलेंस में हुआ सुरक्षित प्रसव
बस्ती। ब्लाक सदर बस्ती सुबह 8:30 बजे 108 एम्बुलेंस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल आया जो गणेशपुर गाँव बंधुआ से एक गर्भवती महिला शांति शर्मा उम्र 19 वर्ष पति सूरज शर्मा के यहां से उनके पति ने किया फोन था,जिसमें गर्भवती महिला को काफी परेशानी हो रही थी। समय से गाड़ी गर्भवती महिला के यहां पहुंच गई। जिसमें एंबुलेंस चालक आवेश और ई.म.टी. रंजीत कुमार थे। उन्होंने महिला को तत्काल एंबुलेंस में शिफ्ट किया। उस समय महिला को काफी तेज प्रसव पीड़ा हो रही थी। कुछ दूर चलने के बाद असहनीय हो गई तभी गाड़ी को रोककर ई.म.टी. रंजीत कुमार की सूझबूझ से वहीं एंबुलेंस में उपस्थित डिलीवरी किट तथा अन्य उपकरणों द्वारा सुरक्षित प्रसव कराया गया। साथ ही 108 कॉल सेंटर के ईआरसीपी पर उपस्थित डॉक्टर की मदद ली गई। उसके बाद तत्काल मां और बच्चे को जिला महिला अस्पताल पर भर्ती कराया गया जहां जच्चा एवं बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। जिस पर सूरज शर्मा जीने खुशी व्यक्त करते हुए एंबुलेंस कर्मियों को बहुत-बहुत धन्यवाद व्यक्त किया। प्रोग्राम मैनेजर राजन विश्वकर्मा 108 एंबुलेंस सेवा बस्ती ने ईएमटी और चालक के कार्य कौशल और सूझबूझ की सराहना तथा प्रोत्साहित किया है।आम जनमानस के लिए हम इसी तरह सेवा देने के लिए प्रयास करते रहेंगे।
Post a Comment